मवेशियां ले जाते 3 धरे गए

महासमुंद। सांकरा पुलिस ने बड़े टेमरी जंगल के पास मवेशियों को क्रूरतापूर्वक हांकते ले जा रहे तीन लोगों को पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार,1 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़े टेमरी निवासी साहिल मालिया (20), सूरज शिकारी (25) तथा शिवरीनारायण निवासी मिथुन शिकारी (22) को पकड़ा। उनके कब्जे से 2 नग बैल (कीमती 16 हजार रुपये) बरामद किया। मामले में धारा 4,6,10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्रवाई की गई।