आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध गतिविधियों का आयोजन
कोरबा 03 अक्टूबर 2025/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के मार्गदर्शन में जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह 2025 अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा गतिविधि हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण के साथ-साथ सीखने के केन्द्र के रूप में दर्शाने के लिए पोस्टर, स्लोगन, बैनर इत्यादि के माध्यम से पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर स्वदेशी खिलौनों का निर्माण एवं स्थानीय व्यंजनों से संबंधित विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीयता को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी खिलौनों का निर्माण, स्थानीय व्यंजनों का प्रचार-प्रसार, स्थानीय समाग्री से कॉम्प्लिमेंटरी फीडिंग की प्रर्दशनी, स्वच्छता एवं हाथ धुलाई पर प्रशिक्षण, गर्भवती और धात्री माताओं के लिए समुदाय आधारित काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने वाले फल सब्जी तथा अनाज से बनाए जाने वाले पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, पोषण से जुड़े पजल, क्विज भी जोड़ा गया। टीमों को पजल हल करने के लिए स्टेशनों पर रोकने जिसे बच्चों को सिखने में प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न स्थानीय खेलों का आयोजन किया गया तथा पर्यावरण सरंक्षण की शपथ ली गई। स्वास्थ्य, आयुष, शिक्षा, यूनिसेफ, उद्यानिकी, पंचायत व ग्रामीण विकास, विहान, योग आयोग विभाग इत्यादि के साथ समन्वय कर गतिविधियों का आयोजन किया गया।