मतदाता जागरूकता हेतु 1 से स्वीप अकादमिक गतिविधियों का आयोजन

-परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक व विडियो प्रस्तुति से युवा देंगे मतदान का संदेश
दुर्ग, 01 अक्टूबर 2025/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा प्राप्त पत्र का हवाला देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग ने शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्ना. महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) एवं चिन्हित महाविद्यालय स्वीप, दुर्ग के प्राचार्य को प्रपत्र जारी कर स्वीप कार्यक्रम के आयोजन संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित की जाने वाली अकादमिक गतिविधियां शामिल है। इन गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ना एवं मतदाताओं को जागरूक करना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकादमिक गतिविधियों को दो भाग में विभक्त किया गया है। जिसमें भाग-ए अंतर्गत परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं संस्था की सहमति व सुझाव से अन्य प्रतियोगिताएं तथा प्रकार भाग-बी में नारा लेखन एवं वीडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता शामिल है। नारा लेखन एवं वीडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं मौलिक एवं स्वलिखित नारे बनाएंगे। जिसमें मतदाता सूचियां में ऑनलाइन नाम दर्ज करवाने हेतु प्रेरक नारे, मतदान करने हेतु प्रेरक नारे, भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करने हेतु प्रेरक नारे शामिल होंगे। नकल किए हुए नारे अमान्य होंगे। प्रतियोगिता तिथि 1 अक्टूबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी अपने वीडियो को सोशल मीडिया जैसे Facebook, X, Instagram पर पोस्ट करेंगे। वीडियो को पोस्ट करते समय #GoRegister #GoVerify का उपयोग करेंगे एवं अपलोड करते हुए @CEOChhattisgarh को टैग करेंगे। श्रेष्ठ प्रविष्टियों को सम्मानित किया जाएगा एवं मतदाता जागरूकता अभियानों में प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही राज्य भर में सर्वश्रेष्ठ वीडियो अपलोड करने वाले प्रतिभागी को डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक महाविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु नियुक्त कैंपस एंबेसडर एवं प्रोफेसर नोडल अधिकारी (स्वीप) की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। समय सीमा में गतिविधियां आयोजित कर पालन प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को आवश्यक रूप से प्रेषित करने कहा गया है।