मनमोहक जीवंत झांकी रहा आकर्षण का केंद्र

महासमुंद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा पांच दिवसीय चैतन्य देवियों की झांकी का सफल समापन हुआ। स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन नयापारा वार्ड में हर वर्ष की भांति श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, मां दुर्गा मां सरस्वती मां लक्ष्मी मां काली की जीवंत झांकी पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र रहा। ब्रम्हा कुमारी बहनें राजयोग तपस्या एकाग्रता और दिव्य गुणों से सुसज्जित होकर विराजमान होती थी मानो ऐसा प्रतीत होता जैसे स्वर्ग से साक्षात देवियां इस धरा पर उतर आईं हो और मनोविकारों अशांति और दुःख तकलीफों से अपने भक्तों और श्रद्धालुओं को शीतल दृष्टि और वरदानों से मुक्ति दिला रही हो। सेवाकेंद्र में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसके माध्यम से आत्मा का स्वरूप आत्मा के गुण शक्तियां आत्मा का मूल धर्म व निवास समझाया गया, साथ साथ आत्मा के परमपिता का परिचय उनके नाम उनके स्वरूप उनके धाम की जानकारी दी गई, मनुष्य आत्माओं के 84 जन्मों की कहानी, अष्ट शक्तियों का ज्ञान, कल्प वृक्ष का परिचय,भाई बहनों द्वारा श्रद्धालुओं को समझाया गया,
सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रीती दीदी ने नवरात्रि का आध्यात्मिक अर्थ समझाया कि नवरात्रि का अर्थ अपने भीतर छुपे हुए शक्ति और दिव्यता को पहचान कर जागृत करना, काम क्रोध लोभ मोह अहंकार जैसे पांच विकारों से उपर उठ कर आत्मा की वास्तविक पहचान को याद कर परमात्मा से जुड़कर पवित्रता प्रेम और शक्ति प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है , आज विशेष अतिथि वार्ड नं 3 पार्षद पप्पू ठाकुर एवं सुनैना ठाकुर दीप प्रज्वलित कर झांकी शुभारंभ किया एवं झांकी का अवलोकन किया।