जगराता कार्यक्रम में शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू
महासमुंद। नवरात्र के अवसर पर ग्राम खरोरा व पटेवा क्षेत्र के ग्राम भावा में जगराता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम वासियों द्वारा किया गया। दोनों ग्रामों के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने नपाध्यक्ष का गुलाल टिका लगाकर व अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया। नपाध्यक्ष ने माता की पूजा कर समस्त ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि के लिए माता से प्रार्थना की।
उन्होंने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता रानी का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे। नवरात्र में पूरे नौ दिनों तक अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति हमारी धरोहर है। ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल में रहने वाले कलाकारों को मंच प्रदान होता है। गांव में इस तरह का वृहद आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात है। इस अवसर पर ग्राम भावा में युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष सौरभ लोधी, रत्नेश साहू, मदन पटेल, प्रेमलाल पटेल, मनोज यादव, घाशुराम दीवान सहित आयोजन समिति के सदस्य गण व ग्रामीण जन तथा खरोरा में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
अछोला के महामाया मंदिर में की पूजा
नगर पालिका अध्यक्ष श्री साहू अछोला के महामाया मंदिर पहुंचे। उन्होंने माता की पूजा कर ग्राम अछोला सहित समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि अछोला का यह मंदिर केवल ग्राम अछोला के लोगों की नहीं अपितु आसपास के ग्रामों के आस्था का केंद्र है। मंदिर समिति की तैयारियों को देख उन्होंने खुशी व्यक्त की।