दहेज की मांग, मारपीट, अपराध दर्ज
महासमुंद। दहेज को लेकर विवाहिता से मारपीट, प्रताड़ना के मामले में बसना पुलिस ने पति, सास, ससुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि रूफिजा दयाला (27) निवासी ए/4 फ्लेट नं. 1 ब्रम्हा ईस्टेट सोसायटी एनआईबी एम रोड कोंडवा पुणे (महाराष्ट्र) हाल मुकाम बसना मोटर्स के पीछे वार्ड-02 दयाला हाउस मेन रोड बसना ने बताया कि निकाह (शादी) 22 नवंबर 2024 को जुनैद मेमन (27) पिता खालिद मेमन के साथ पिथौरा में हुआ। विवाह के समय जुनैद मेमन के पिता खालिद मेमन ने दूल्हे के लिए 5 तोले की सोने की चेन और चारपहिया की मांग की। जिस पर उनके पिता और रिश्तेदारों ने उन्हें समझाइश दी , लेकिन वे काफी नाराज थे। जबकि उन्हें 12 लाख रुपए नकद व दहेज का पूरा सामान एवं लगभग 12 तोला सोने का आभूषण प्रदाय किया जा चुका था। विवाह के बाद उनका पूरा सोना पति और सास ने रख लिया, बाद वह विवाह दिनांक से लेकर जनवरी के द्वितीय सप्ताह तक ससुराल पुणे में रही,ससुराल पक्ष इस बीच कई बार उनसे गाड़ी व राशि की मांग कर ताना देकर मारपीट करता था। वह जनवरी के दूसरे सप्ताह से लगभग 20 दिनों तक मायके बसना में रही। जब उन्हे लेने पति जुनैद मेमन बसना आए, तब भी उनके पिता से 5 तोला सोने की चेन व गाड़ी की मांग की और उस पर हाथ उठाया। बाद फरवरी 2025 में वह उनके साथ ससुराल गई, पति और सास,ससुर के बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया और मांग पूरी न होने पर तलाक देने की बात कहते रहे। पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 85, 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।