कार की ठोकर से एक घायल
महासमुंद। कार की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। मामले की रिपोर्ट घायल के पुत्र ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस को वार्ड -05 ग्राम मुढ़ैना निवासी शैलेंद्र सेन ने बताया कि 26 सितंबर को उनके पिता कुलेश्वर सेन बाइक हीरो ग्लैमर क्र. सीजी04जीएल8320 से एसडीएम कार्यालय महासमुंद गए थे, वापसी में शाम लगभग 5.30 बजे हुंडई शोरूम के पास ग्राम खरोरा एनएच- 353 के पास स्विफ्ट कार सीजी06जीएन2049 के चालक ने उन्हे ठोकर मार दिया, जिससे उनके पिताजी को कान, दोनों पैर, सिर में चोट आई है उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 184 एलकेएस, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।