शौच को गए युवक की कोडार नाले में मिली लाश

महासमुंद। लापता युवक की लाश कोडार नाले में मिली है। शिवलाल यादव (36) शुक्रवार शाम कोडार नाला में शौच के लिए गया था। जहां वह बह गया था। परिजनों ने दूसरे दिन शनिवार को तुमगांव थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गांव का ही एक युवक भी कोडार के पास टहलने गया था। जहां उनसे मुलाकात हुई थी। उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम रेस्क्यू करने पहुंची। रविवार दोपहर युवक की लाश कोडार नाला में तैरती मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक जेसीबी ऑपरेटर था।