सेवा पखवाड़ा : दिव्यांगजनों का सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

नमो मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का किया गया सम्मान
बालोद, 25 सितंबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूरा होने के उपरांत 17 सितंबर से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज सिवनी स्थित समाज कल्याण् विभाग के कार्यालय में दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी एवं कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया ने कार्यक्रम में शामिल होकर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बुधवार 24 सितंबर को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित नमो मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू ने कहा कि ईश्वर ने हमारे दिव्यांग भाई, बहनों को अप्रीतिम प्रतिभा एवं सामथ्र्य दी है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय व समाज के निर्माण में दिव्यांगों की भूमिका के संबंध में विस्तारपूर्वक दी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी ने दिव्यांगों में निहित प्रतिभा के संबंध में प्रकाश डालते हुए उनके विशेषताओं के संबंध में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि बुधवार 24 सितंबर को आयोजित नमो मैराथन दौड़ के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के महिला प्रतिभागियों में गीतांजली साहू प्रथम, कुमारी हेमा द्वितीय एवं कुमारी नीलम तृतीय स्थान पर रही है। इसी तरह 18 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में त्रिलोकचंद प्रथम, सुमन द्वितीय एवं आशीष तृतीय स्थान पर रहे। आयोजन के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूष प्रतिभागियों में भीखम साहू प्रथम, सूरज निषाद द्वितीय एवं हर्ष साहू तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला प्रतिभागियों में हिमेश्वरी को प्रथम स्थान, भावना को द्वितीय स्थान एवं टीकांक्षी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में जगप्रसाद वर्मा प्रथम, कामता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। अधिकारी-कर्मचारी पुरूष वर्ग के प्रतिभागियों में वेदनाथ पटेल प्रथम, भागीरथी द्वितीय एवं ऐनुराम साहू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह महिला वर्ग के कर्मचारियों में पूर्णीमा साहू प्रथम, तरूण आलेन्द्र द्वितीय एवं श्रीमती कीर्ति ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। आयोजन में शामिल होेने वाले विशेष प्रतिभागियों के अंतर्गत मीनाक्षी को प्रथम एवं मनीषा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा मैराथन दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महिला कमाण्डो श्रीमती रूखमणी ठाकुर, भगवती एवं सरस्वती साहू को विशेष पुरस्रकार के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रथम स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को 5001 रूपये, द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को 3001 एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को 2001 रूपये प्रदान किया गया। इसी तरह कर्मचारी वर्ग के अंतर्गत प्रथम स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को 3000, द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को 2000 एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को 1500 रुपये की राशि प्रदान किया गया। इसी तरह 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दौड़ के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों तथा विशेष विजेताओं को 01-01 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।