तोरण और प्रीति नेशनल पैरा योगासन चैंपियनशिप के लिए चयन
महासमुंद। पहला नेशनल पैरा योगासन चैंपियनशिप 2025- 26 का आयोजन मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा नई दिल्ली में 27-28 सितंबर तक पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी ऑफ योगासन भारत एवं नवयोगा सूर्योदय सेवा समिति द्वारा किया गया है। छत्तीसगढ़ की टीम में महासमुंद जिले से तोरण यादव व प्रीति यादव का चयन हुआ है। तोरण खट्टी निवासी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भागीदारी करने के साथ पदक जीतने में सफलता हासिल की है। वे खट्टी में योगा अभ्यास करते हुए गांव के योगा खिलाड़ियों को अभ्यास कराते हैं साथ ही बीपीएड की पढ़ाई मनसा कॉलेज में कर रहे हैं। प्रीति यादव फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय कर्मापटपर बागबाहरा में रहते हुए पैरा एथलेटिक्स में पदक जीतने में सफलता हासिल की है, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने पर उन्हें खेल अलंकार से पुरस्कृत किया गया है। राज्य की टीम में दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होने रवाना हुए। चयन पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग संगीता सिंह, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, मनसा शिक्षा महाविद्यालय भिलाई प्राचार्य डॉ. स्मिता सक्सेना एवं खेल अधिकारी डॉ. मेजर सिंह, जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ महासमुंद अध्यक्ष निरंजन साहू एवं गणेश राम कोसरे, कोषाध्यक्ष सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र देवांगन, डॉ. विकास अग्रवाल, स्पोर्ट्स ऑफिसर पीजी कॉलेज दिलीप लहरे, राकेश ठाकुर, शिवेंद्र यादव, सविता निषाद, सत्यनारायण, दुर्गा, प्रभा साहू, एवन साहू, फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय कर्मापटपर बागबाहरा के समस्त शिक्षकों व स्टॉफ ने हर्ष जताया है।
