राज्य स्तरीय बाढ़ आपदा प्रशिक्षण हेतु मॉक ड्रिल 25 को
मरौदा एवं तौरेंगा जलाशय में आपदा प्रबंधन की होगी परख
गरियाबंद 24 सितम्बर 2025/ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में जिले में राज्य स्तरीय बाढ़ आपदा प्रशिक्षण मॉक एक्सरसाइज आयोजित किया जाएगा। यह मॉक ड्रिल 25 सितम्बर 2025, गुरुवार को प्रातः 11 बजे मरौदा जलाशय (ग्राम मरौदा, तहसील गरियाबंद) तथा तौरेंगा जलाशय (ग्राम तौरेंगा, तहसील छुरा, जिला गरियाबंद) में होगा। इस दौरान आपदा की परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों की परख की जाएगी और आम नागरिकों को बाढ़ आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर बी एस उईके ने सार्वजनिक सूचना जारी की है।
कलेक्टर ने बताया कि यह केवल एक प्रशिक्षण प्रक्रिया है, इसलिए नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों की वास्तविक स्थिति का अभ्यास किया जाएगा, जिससे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों को आपातकालीन परिस्थिति का अनुभव मिल सके। मॉक ड्रिल के संबंध में नागरिकों के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार अभ्यास के दौरान शांति बनाए रखें और किसी प्रकार की घबराहट न फैलाएं। अफवाहों से दूर रहें और दूसरों को भी सही जानकारी दें। मॉक ड्रिल में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। जिला प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक अपने-अपने स्तर पर सहयोग दें, क्योंकि आपदा के समय जनता की भागीदारी और सजगता सबसे महत्वपूर्ण होती है। मॉक ड्रिल की सफलता आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत करेगी और जिले को संभावित आपदाओं से निपटने में सक्षम बनाएगी।
