एमएसएमई उद्यमियों के लिए वैकल्पिक वित्तपोषण विषय पर कार्यशाला 25 सितम्बर को
अम्बिकापुर 24 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ में रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP) योजना के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वित्तीय साधनों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 25 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, अम्बिकापुर द्वारा होटल ग्रैण्ड राधेश्याम, न्यू बस स्टैण्ड, अम्बिकापुर में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का समय अपरान्ह 12:00 बजे निर्धारित है।
इस कार्यशाला में एनएसई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीकरण की प्रक्रिया, आवश्यकताएं एवं लाभ, टीआरईडीएस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिल डिस्काउंटिंग की प्रक्रिया, तथा एमएसएमई के लिए उपलब्ध अन्य वैकल्पिक वित्तीय साधनों के बारे में विशेषज्ञ विस्तार से जानकारी देंगे। आयोजन में विशेष रूप से एमएसएमई उद्यमी, महिला उद्यमी, कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) लाभान्वित होंगे।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, सरगुजा ने जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क कार्यशाला में भाग लेकर वित्तीय अवसरों का लाभ उठाएं।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी कार्यालयीन समय में सागर तिग्गा, प्रबंधक (मो. +91-7987934580) से संपर्क कर सकते हैं।
