स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव’ अभियान के तहत शपथ ग्रहण
उत्तर बस्तर कांकेर, 24 सितम्बर 2025/ जिले में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ’’स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव’’ 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में अधिकारियों-कर्मचारियों, महिला कृषकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। स्वच्छता शपथ लेते हुए प्रक्षेत्र की साफ सफाई की गई तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही प्रक्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्र में फलदार पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया। इसके अलावा घरेलू एवं प्रक्षेत्र के अपशिष्ट पदार्थ फल एवं सब्जियों के छिलके, खराब कागज, खरपतवार इत्यादि से जैविक खाद जैसे केचुआ खाद, कम्पोस्ट खाद इत्यादि बनाकर पोषण वाटिका किचन गार्डन में रसायन रहित उच्च गुणवत्तायुक्त सब्जी एवं औषधीय फसलों का उत्पादन के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
