मां चंडी का दरबार भक्तिमय बना, श्रद्धालुओं की जुटने लगी भीड़
24 घंटे ऑनलाइन कर सकतें हैं दर्शन
महासमुंद। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर घुंचापाली मां चंडी मंदिर का दरबार आस्था और भक्ति से आलोकित हो रहा है। नौ दिनों तक चलने वाले अनुष्ठानों और विविध कार्यक्रमों के बीच मंदिर परिसर में 8001 श्रद्धालु भक्तों ने मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित करा माता रानी से मंगलकामनाएं की हैं। दीपों की यह अनूठी श्रृंखला नवरात्रभर जगमगाती रहेंगी। पहले दिन से ही यहां वातावरण में भक्ति व उल्लास का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है।
मां चंडी मंदिर ट्रस्ट की ओर से भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन दर्शन की 24 घंटे की व्यवस्था भी की गई, जिससे दूर-दराज से जुड़े श्रद्धालु घर बैठे मां के दरबार का दर्शन कर सकें। नवरात्र महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है । स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने वातावरण को और भी दिव्य बना दिया है। इस अवसर पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में दर्शन किए। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार भक्तों की संख्या बीते वर्षों की तुलना में कहीं अधिक रहने की संभावना है। इस लिहाज से सुरक्षा, पेयजल, प्रसाद और अन्य सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मां चंडी के दरबार में प्रज्जवलित 8001 मनोकामना दीपों ने श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और विश्वास का प्रतीक बनकर इस शारदीय नवरात्र को अविस्मरणीय बना दिया है। इसी तरह चंडी मंदिर खल्लारी में पहाड़ी मंदिर में और नीचे मंदिर में 2400 ज्योति प्रज्जवलित की गयी है। इसी तरह बिरकोनी चंडी मंदिर में 2121 ज्योत मनोकामना के जलाए गए हंै। यहां प्रतिदिन सुबह हवन किया जाता है जिसमें अलग-अलग दिन यजमान हवन में शामिल होते हैं।
महामाया में 2445 ज्योत प्रज्जवलित
क्वांर नवरात्रि के पहले दिन अधिकांश देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित हुई और इसी के साथ इस बार दस दिनों का नवरात्र उत्सव शुरू हुआ। नगर की कुलदेवी महामाया में ज्योत प्रज्जवलन के लिए प्राकृतिक तरीके से आग जलाई गई पश्चात मुख्य ज्योत के बाद अन्य ज्योत जलाए गए बाद यहां से घरों व अन्य दुर्गा पंडालों के लिए भी ज्योति ले जाई गर्इं। नगर में करीब तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। जानकारी के अनुसार महामाया में 2445 ज्योत जलाए गए हैं। शीतला मंदिर में 143 व महामाया तालाब स्थित खल्लारी मंदिर में 15, चंडी दाई सिरपुर में 175, खल्लारी बेमचा में 441, बरोंडाचौक में 370, कोडार खल्लारी में 575 मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित कराए गए हैं।
