चैतन्य देवियों की झांकी 25 से

महासमुंद। नवरात्रि पर तुमगांव मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र उपकार भवन में प्रति वर्ष भांति इस वर्ष भी चैतन्य देवियों की झांकी 25 से 29 सितंबर लगाईं जा रही है। संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रीति दीदी ने बताया कि झांकी का अवलोकन संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जा सकता है।