जिला स्तरीय पोषण माह शिविर में 521 हितग्राही हुए लाभान्वित
जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को पोषण संकल्प शपथ दिलाया
गरियाबंद 23 सितम्बर 2025/ राष्ट्रीय पोषण माह 2025 अंतर्गत आज जिला स्तरीय पोषण माह शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित वन विभाग के ऑक्शन हाल में किया गया। जिसमें उपस्थित हितग्राहियांे से पोषण माह की थीम मोटापे का समाधान, स्थानीयता को बढ़ावा तथा मेन- स्ट्रीमिंग विषयो पर विस्तृत चर्चा की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 10 वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से पोषण जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर से संबंधित था। उन्होंने बताया कि शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा विभाग से 294, होम्योपैथी चिकित्सा से 187 एवं क्लिनिकल ब्लड टेस्ट से 40 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें लाभान्वित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को संयुक्त रूप से पोषण संकल्प शपथ दिलाया गया, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 6 माह के बच्चों का अन्नप्रासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा स्थानीय व्यंजन ,रेडी टू ईट ,मिलेट्स के व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष रिखीराम यादव, उपाध्यक्ष आशिफ मेमन, अपर कलेक्टर नवीन भगत, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग, आयुष विभाग के अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।
