गरियाबंद में 10वाँ आयुर्वेद दिवस समारोह 23 को
ऑक्शन हाल गरियाबंद में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
गरियाबंद 22 सितम्बर 2025 / भारत सरकार द्वारा इस वर्ष 23 सितम्बर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। इसी क्रम में आयुष विभाग गरियाबंद द्वारा भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 23 सितम्बर को जनजागरूकता रैली, निरूशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं पौधारोपण का आयोजन किया जाएगा। आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ऑक्सन हॉल, वन विभाग, गरियाबंद में किया जाएगा। इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सकों की टीम द्वारा स्त्री रोग, वात रोग, चर्म रोग, उदर रोग, पक्षाघात आदि रोगों की निरूशुल्क जाँच एवं परामर्श दिया जाएगा। साथ ही होम्योपैथी चिकित्सा सेवाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी तथा रोगियों को औषधियों का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष रिखी यादव, उपाध्यक्ष आसिफ़ मेमन एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर आयोजित रैली के माध्यम से नागरिकों को “आयुर्वेद अपनाएँ दृ स्वस्थ जीवन पाएँ” का संदेश दिया जाएगा। वहीं पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान औषधीय पौधों का महत्व बताया जाएगा। डॉ. चंद्राकर ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन का स्वास्थ्य लाभ लें। साथ ही नागरिकों को आयुष काढ़ा (इम्युनिटी बूस्टर) भी वितरित किया जाएगा।
