जनहित के हर पैसे का हो सही उपयोग, काम हो गुणवत्तापूर्ण : ज्योत्सना महंत

दिशा समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
कोरिया 18 सितम्बर 2025/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। सांसद महंत ने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक-एक रुपये का सही उपयोग हो तथा सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हों, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
’ग्रामीण समस्याओं के समाधान पर जोर’
सांसद महंत ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं और अपने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से रखें। स्कूल, राशन दुकान, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का नियमित निरीक्षण कर समस्याओं की सूची बनाकर सम्बंधित अधिकारियों व कलेक्टर को दें, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुंच सके।
’जल जीवन मिशन पर असंतोष’
बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और कहा कि यदि इसी तरह की कार्यशैली रही तो समय पर लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना कठिन होगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।
’नवाचारों की सराहना’
सांसद श्रीमती महंत ने गर्भवती महिलाओं को कोरिया मोदक लड्डू वितरण की पहल की सराहना की और कहा कि इससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। उन्होंने इसे उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।
’अनिवार्य हेलमेट और पेट्रोल पंप नियम’
सांसद श्रीमती महंत ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे को निर्देश दिया कि जिले में दोपहिया चालकों और पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाए। साथ ही पेट्रोल पंपों को सख्त निर्देश दिए जाएं कि बिना हेलमेट के किसी चालक को पेट्रोल न दिया जाए।
’प्रशासन ने दी योजनाओं की जानकारी’
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सांसद को जिले में चल रहे अभियानों व नवाचारों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान और आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाने के लिए शिविर व डोर टू डोर अभियान चलाकर करीब 25 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, विधायक प्रतिनिधि राम प्रताप मरावी, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र वैद्य, डीडी मंडावी, संयुक्त कलेक्टर अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।