भारत-श्रीलंका: जल्द हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा अब खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार 4 मैच जीते और सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस सीरीज के लिए जो नए खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए थे, उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और लग रहा है कि वे आगे भी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच भारतीय टीम की अगली सीरीज की तैयारी अब होने जा रही है। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज इस महीने के आखिर में होगी, इसके लिए टीम का ऐलान किया जाना है, माना जा रहा है कि इसी सप्ताह टीम घोषित कर दी जाएगी।
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है। इसमें पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों का आयोजन किया जाएगा, इसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को होगा। वहीं वनडे सीरीज का आगाज दो अगस्त से होगा। सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, जो जल्द होने की संभावना है। इस बीच रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने तो टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है, ऐसे में उनके नाम पर तो विचार नहीं किया जाएगा। जिम्बाब्वे दौरे पर तीन सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल किए गए थे। उसमें शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल थे। श्रीलंंका सीरीज में भी ये खिलाड़ी टीम में रहेंगे, लेकिन चारों एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेल पाएंगे, इसको लेकर जरूर शक है।