प्रोजेक्ट पाई पाई : एसबीआई चीफ मैनेजर ने दिए वित्तीय योजनाओं की जानकारी
अधिकारियों और कर्मचारियों को मिला आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का प्रशिक्षण
रायपुर, 01 सितम्बर 2025/ प्रोजेक्ट पाई पाई के अंतर्गत आज मल्टीलेवल पार्किंग स्थित प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को वित्तीय साक्षरता संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर स्वप्निल देवांगन द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सैलरी पैकेज के विशेष लाभ, डेबिट कार्ड पर उपलब्ध निःशुल्क लाइफस्टाइल बेनिफिट्स, ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाएँ, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के अंतर्गत तिमाही ब्याज प्रावधान तथा कैपिटल गेन अकाउंट जैसी विभिन्न वित्तीय योजनाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया और वित्तीय साक्षरता संबंधी विषयों पर अपने ज्ञान का विस्तार किया।