त्योहारी सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से जनता को हो रही परेशानी: झाबक

महासमुंद। ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक, उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू ,प्रदेश सचिव संजय यादव ने डीआरएम दक्षिण पूर्व रेलवे महासमुंद छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपा। झाबक ने बताया कि एसईसीआर द्वारा आने वाले कुछ दिनों में 26 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 6 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, 5 ट्रेनों को बीच स्टेशन पर ही रद्द कर दिया जाएगा। अभी त्योहार का सीजन चल रहा है, यदि इस तरह ट्रेनें रद्द होंगी तो यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वैसे भी बिलासपुर और रायपुर मंडल में पिछले 3 माह में लगभग 2 हजार ट्रेनें रद्द हो चुकीं हैं और टिकट कैंसिल से रेलवे को हर माह करोड़ों का नुकसान हो रहा है जबकि मालगाड़ी ट्रेनों का परिचालन नियमित हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने आग्रह किया है कि रेलवे को इस पर ध्यान देना चाहिए और आने वाले त्योहारों को देखते हुए यात्री ट्रेनें रद्द नहीं करनी चाहिए तथा सभी ट्रेनों को समय पर भी चलाना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी ना हो । यदि जनता की इन मांगों को रेलवे विभाग अनदेखी करता है तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी रेल मंडल के सभी स्टेशनों का घेराव करेगी।