अग्निवीर थल सेना भर्ती में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण

सुकमा। भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 04 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ में आयोजित किया जायेगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत पर निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों के माध्यम से दिया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण में1.6 किलोमीटर की दौड, बीम पुल उप, 9 फीट गड्ढा कुदना, बैलेंसिंग बीम में चलना शामिल है। उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु जिला रोजगार एवम् स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 30 जुलाई 2024 तक संपर्क कर सकते है।