जिला पंचायत के सामने बिहान की दीदियों ने सजाया तिरंगा पंडाल

कलेक्टर ने की बोहनी, खरीदी राखियां व पूजन सामग्री
बिलासपुर, 6 अगस्त/हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला पंचायत परिसर में बिहान की दीदियों द्वारा स्टॉल लगाकर तिरंगे के साथ ही विभिन्न उत्पादों की बिक्री की जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाले प्रदर्शनी सह विक्रय केंद्र का कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शुभारंभ किया और शहर वासियों से स्टॉल आकर खरीदारी की अपील की।
कलेक्टर ने दीदियों का उत्साह बढ़ाया और चर्चा कर कामकाज के विषय में जानकारी ली। उन्होंने दीदियों से तिरंगा राखियां सहित पूजन सामग्री खरीदी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शहर वासियों से भी स्टॉल आकर स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदारी करने के साथ ही हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी की अपील की। श्री अग्रवाल ने कहा कि दीदियों के आजीविका संवर्धन की दिशा में यह प्रयास है। तीन दिन तक चलने वाले प्रदर्शनी सह विक्रय केंद्र में दीदियों द्वारा बनाए गए तिरंगा, राखियां, अगरबत्ती, पूजन व सजावटी सामग्री, आचार, पापड़ और अन्य घरेलू सामग्री उपलब्ध है पहले दिन ही दीदियों ने अच्छा कारोबार करते हुए लगभग बीस हजार की बिक्री की, यह दुकानें आठ अगस्त तक चलेगी। इन स्टालों के माध्यम से दीदियां हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता का संदेश भी दे रही हैं। इस अवसर पर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला प्रबंधक रामेंद्र सिंह गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।