आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की मौत, एक घायल
महासमुंद। पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडीपार में खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर आकाशी बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक महिला घायल हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
पिथौरा ब्लाॅक के ग्राम मुडीपार निवासी राधेश्याम दीवान (35) और उनकी पत्नी रत्ना बाई दीवान (30) और उमेश्वरी दीवान (30) सुबह खेत के लिए घर से निकले। आज दोपहर करीब 3 बजे आकाश में गर्जन हुई। सभी खेतों में काम करने में व्यस्त थे इस बीच आकाशीय बिजली तेज गर्जन के साथ दोनों राधेश्याम और रत्ना बाई पर गिरी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ दूरी पर खेत में काम कर रही उमेश्वरी घायल हो गई। इस घटना की सूचना आसपास काम कर रहे लोगों ने सरपंच को दी और सरपंच ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।