छुरा में 27 जुलाई को मेगा हेल्थ कैंप का होगा आयोजन

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर द्वारा कुपोषित बच्चों का किया जाएगा निःशुल्क इलाज
गरियाबंद 26 जुलाई 2025/ सांस्कृतिक भवन छुरा में 27 जुलाई को मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राजधानी रायपुर के बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर एवं उनके टीम द्वारा जिले के कुपोषित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारी संगठनों के द्वारा गभीर कुपोषित बच्चों को उत्साहपूर्वक गोद ले रहे है, ताकि जिले के कोई भी बच्चे कुपोषित न रहे। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज के लिए मेगा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है। 25 जुलाई को गरियाबंद में शिविर लगाया गया था। इसी के अगली कड़ी में 27 जुलाई को छुरा में शिविर लगाया जाएगा। शिविर कुपोषित बच्चों के पालक अपने बच्चों को लाकर डॉ भट्टर से स्वास्थ्य जांच एवं इलाज करा सकेंगे।