क्विज प्रतियोगिता में वृंदावन विद्यालय के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

महासमुंद। भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटैक विरासत शिक्षा एवं संचार सेवा नई दिल्ली के दिशा निर्देश पर महासमुंद अध्याय ने शालेय विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय विरासत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन नवकिरण अकादमिक केन्द्र महासमुंद में किया गया। प्रतियोगिता में वृंदावन विद्यालय की चारों टीमों को द्वितीय चरण में जाने का अवसर प्रदान हुआ, जिसमें वृंदावन विद्यालय ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए प्रेरणादायक टिप्स दिए। संयोजक दाऊलाल चंद्राकर ने स्वागत भाषण में प्रतियोगिता के बारे में समझाया। स्पर्धा में नगर के 11 विद्यालयों के 7वीं से 10वीं तक के कुल 110 विद्यार्थी शामिल हुए। 40 मिनट लिखित स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर के 12 राज्य स्तर के 5 एवं इंटैक संबंधित तीन प्रकार कुल 20 प्रश्न पूछे गए। इसका मूल्यांकन प्रतियोगिता स्थल पर ही हुआ। प्राप्तांकों के आधार पर 4 टीमों की मौखिक स्पर्धा हुई। परिणामों की घोषणा संयोजक दाऊलाल चंद्राकर ने की। जिसमें वृंदावन विद्यालय के सभी 4 टीमों को आगे जाने का अवसर प्राप्त हुआ। वृंदावन विद्यालय के छात्र अमन यादव व नमन साहू कक्षा 10वीं की टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनीं। जिनका आगामी राज्य स्तरीय स्पर्धा में शामिल होने के लिए चयन किया गया। द्वितीय स्थान वृंदावन विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा भूमि देवांगन और पूर्वा चंद्राकर की टीम ने हासिल की। तृतीय विजेता भी वृंदावन विद्यालय के कक्षा 10 वीं के छात्र छात्रा मिथलेश कागजी और रक्षा पटेल की टीम रही। संस्था प्रमुख एमआर विश्वनाथन एवं संचालिका सुजाता विश्वनाथन ने हर्ष जताया।