आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के दिए निर्देश
मोहला 25 जुलाई 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु तैयारियों के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी निर्देशों के परीक्षार्थियों से पालन संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित किया जाए साथ ही आवश्यक प्रबंध समय-सीमा में पूर्ण करें। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परीक्षा अवधि में पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करेंगे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर दुकालू राम ध्रुव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
– परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ताकि उनकी फ्रिस्किंग और सत्यापन प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा, इसलिए समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने की सलाह दी गई है। फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहनने की अनुमति है और कान में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना प्रतिबंधित है। किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी एवं अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जाएगी।
– जिले के 10 परीक्षा केंद्रों में 2 हजार 913 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहला, स्व.लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मोहला, स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबागढ़ चौकी, शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल अंबागढ़ चौकी, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी, स्वामी आत्मानंद उत्कर्ष इंग्लिश मीडियम स्कूल मानपुर, शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मानपुर एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रेंगाकठेरा जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी शामिल हैं। जिनमें 2 हजार 913 परीक्षार्थी परीक्षा हेतु शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सुरक्षा, फ्रिस्किंग और अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है, ताकि परीक्षा शांति एवं निष्पक्षता से संपन्न हो सके।