कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा
31 जुलाई तक अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के दिए निर्देश
मोहला 25 जुलाई 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2025 की जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने वर्तमान में चल रहे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा समिति को पूर्व में आयोजित फसल बीमा सप्ताह एवं वर्तमान में चल रहे कृषक जागरूकता शिविरों की जानकारी ली। कलेक्टर प्रजापति ने जिले के सभी अऋणी कृषकों को पीएम फसल बीमा योजना में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक किसानों को बीमा योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में अब तक 72 ग्राम पंचायतों में कृषक जागरूकता शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। शेष 113 पंचायतों एवं उनके आश्रित ग्रामों में भी शीघ्र शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही बीमा कंपनी को प्रत्येक ग्राम में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई है कि 31 जुलाई तक पीएम फसल बीमा योजना से जुड़कर अपनी फसल को सुरक्षित करें। इसके अलावा फसल क्षति से संबंधित शिकायत किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते है। बैठक में प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख, अधीक्षक भू-अभिलेख, उप संचालक कृषि, सहायक पीएम फसल बीमा योजना, लीड बैंक अधिकारी, बजाज एलायंस कंपनी के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।