28 जुलाई को होगी द्वितीय प्रतीक्षा सूची की काउंसलिंग

मोहला 25 जुलाई 2025। प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं (सत्र 2025-26) में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु द्वितीय प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों की काउंसलिंग 28 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढिय़ारी, रायपुर में की जाएगी।
काउंसलिंग में अनुसूचित जनजाति, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के बालक एवं बालिकाएं शामिल होंगे, जिनके नाम द्वितीय प्रतीक्षा सूची में प्रकाशित हुए हैं। प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु वर्गवार द्वितीय प्रतीक्षा सूची, आवश्यक दस्तावेजों की सूची एवं महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।