कर्त्तव्य से अनुपस्थित 3 कृषि कर्मचारियों के लिए जारी की गई सूचना
उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अपना स्पष्टीकरण
बलरामपुर 25 जुलाई 2025/ कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया है कि जिले में कृषि विभाग के अंतर्गत तीन कर्मचारी अपने कर्तव्य से लंबे समय से अनुपस्थित हैं। जिनमें विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मिथलेश कुमार सिंह 20 फरवरी 2023 से, कुसमी के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी रवि प्रकाश मिंज 05 अप्रैल 2023 तथा कृषि विभाग उप संचालक कार्यालय के भृत्य जीवन दास 27 मई 2016 से आज दिनांक तक अनुपस्थित है। उन्होंने बताया कि संबंधित कर्मचारियों को पत्र के माध्यम से कार्य पर उपस्थित होने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देशित किया जा चुका है। परंतु आज पर्यन्त तक उक्त कर्मचारी कार्य पर उपस्थित नहीं हुए हैं। उप संचालक कृषि ने कहा है कि संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा एक तरफा कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।