रिक्त पदों (संविदा) के संबंध में आवेदन
12 अगस्त तक किये जा सकते है आवेदन
दंतेवाड़ा, 25 जुलाई 2025। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस काउंसिल दंतेवाड़ा के स्थापना हेतु नालसा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम संशोधित स्कीम 2022 में जारी दिशा निर्देश एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पत्र क्रमांक 7490/एल.ए.डी.सी.एस.-23/2024 दिनांक 11 जुलाई 2024 में दिए निर्देशानुसार 01 पद कार्यालय सहायक एवं 02 पद कार्यालय भृत्य (संविदा) हेतु निर्धारित मानदेय पर भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते है। आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, जिला दंतेवाड़ा छ.ग. पिन नम्बर 494449 के कार्यालय में प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 संध्या 05 बजे तक (स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से) निर्धारित किया गया है। विज्ञापन के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी, शर्ते वेब साईट https://dantewada.dcourts.gov.in पर उपलब्ध है।