उद्यानिकी फसलों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
बालोद, 25 जुलाई 2025। खरीफ वर्ष 2025-26 अतर्गत पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत उद्यानिकी फसलों की बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि जिले के ईच्छुक ऋणी एवं अऋणी कृषक टमाटर, बैगन, अमरुद केला, पपीता मिर्च एवं अदरक उद्यानिकी फसलों का बीमा 31 जुलाई 2025 तक लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा, सहकारी समिति या भारतीय कृषि बीमा इंश्योरेंश कम्पनी के प्रतिनिधि से संपर्क कर फसलों का बीमा करा सकते है। इसके साथ ही उक्त संबंध में अधिक जानकारी बीमा कंपनी के प्रतिनिधि सुमीत साहू के मोबाईल नंबर 9131080865 से संपर्क कर प्राप्त सकते है।