बाइक की ठोकर लगने से मौत मामले में अपराध दर्ज
महासमुंद। बाइक की ठोकर से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक सीजी 06 एचसी 3024 के चालक ने एक अन्य बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे रूकेश निषाद पुलिया के नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में 281,125 (ए), 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। देवसराल निवासी प्रमोद निषाद( 32) ने पिथौरा पुलिस को बताया कि उसका भाई रूकेश निषाद अपने दोस्त नरेन्द्र पटेल के साथ 5 जुलाई को रथ यात्रा देखने पिथौरा गया था। वह रथयात्रा देखकर वापस घर देवसराल आ रहे थे, कि ग्राम टेका नाला पुलिया के पास उक्त वाहन ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दी । जिससे उनकी मौत हो गई।