“एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत कलेक्टरेट परिसर में फलदार पौधों का रोपण
कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारियों ने लगाए फलदार पौधे
दंतेवाड़ा, 23 जुलाई 2025। जिला प्रशासन द्वारा आज “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत कलेक्टरेट परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने हाथों से पौधारोपण किया।
अभियान के अंतर्गत कलेक्टरेट परिसर में कुल 58 फलदार पौधे लगाए गए, जिनमें अमरूद, आंवला, नींबू, कटहल और काजू जैसे पौधे शामिल हैं। इन पौधों का चयन न केवल पर्यावरण को हरा भरा बनाने बल्कि भविष्य में उनके फलों से लाभान्वित होने की दृष्टि से किया गया है। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को अपनी माँ के सम्मान में एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि पर्यावरणीय जागरूकता के साथ-साथ समाज में भावनात्मक जुड़ाव भी स्थापित किया जा सके। यह अभियान जिले में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन का रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे समेत जिले के समस्त विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।