मर्दापाल में साइबर क्राईम जागरूकता अभियान

स्कूली बच्चों को दी गई पॉक्सो एक्ट और बाल अधिकार की जानकारी
कोण्डागांव, 23 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार एवं अवनी कुमार बिसवाल के मार्गदर्शन में जिले में दिनांक 21 जुलाई से 25 जुलाई तक साइबर क्राईम जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मर्दापाल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं उससे संबंधित खतरों के प्रति सतर्क करना, साथ ही स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, आत्मरक्षा, बाल संरक्षण, गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट और बाल अधिकारों जैसे अत्यंत संवेदनशील और आवश्यक विषयों पर जानकारी देना था।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर सतर्कता, व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, तथा बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण जैसे विषयों पर सरल और प्रभावशाली ढंग से जानकारी दी गई, जहाँ विद्यार्थियों को बताया गया कि इंटरनेट का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, अनजान लिंक या व्यक्तियों से कैसे बचें, और किसी भी आपत्तिजनक स्थिति में किससे और कैसे सहायता लें। इसके साथ ही स्वच्छता, पोषण और आत्मरक्षा पर भी उपयोगी सुझाव दिए गए, जिससे बच्चे ना सिर्फ तकनीकी रूप से सजग बनें बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी सशक्त हो सकें।
कार्यक्रम में पुलिस साइबर सेल से उप निरीक्षक दिनेश डहरिया सहायक, कांस्टेबल साइबर एक्सपर्ट मनीष बोस, टीआई रविशंकर ध्रुव थाना मर्दापाल, महिला एवं बाल विकास विभाग मिशन शक्ति से जिला मिशन समन्वयक श्रीमती रीना सिंह ठाकुर, जेंडर विशेषज्ञ श्रीमती माधुरी उसेण्डी तथा जेंडर विशेषज्ञ उमेश कुमार मरापी उपस्थित रहे।