एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण कार्यक्रम एकलव्य विद्यालय में
दंतेवाड़ा, 07 जुलाई 2025। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी आदेशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी एस. के. अम्बस्ट, जिला आयुक्त श्याम लाल शोरी, श्रीमती शैनी रविन्द्र (सहायक राज्य आयुक्त गाइड) मार्ग दर्शन में एकलव्य विद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्य के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के स्काउट, गाइड्स पदाधिकारी एवं स्काउट्स एवं गाइड्स मौजूद थे। इसके साथ ही उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रकृति की सुरक्षा संबंधी शपथ समस्त स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा लिया गया।