जिला चिकित्सालय में दिव्यांगजनो के लिये आयोजित हुआ शिविर
53 दिव्यांगजनों का बनाया गया मेडिकल प्रमाण पत्र
गरियाबंद 01 जुलाई 2025/दिव्यांगजनो के लिये आयोजित मेडिकल प्रमाण तथा यूनिक आई.डी. कार्ड शिविर का आयोजन विगत दिवस जिला चिकित्सालय गरियाबंद में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 130 दिव्यांगजन उपस्थित हुये जिसमें सिकल सेल, अस्थिबाधित, श्रवणबाधित, मूकबधिर एवं अन्य प्रकार के दिव्यांगजनों को जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा जाँचकर किया गया। जिसमें से 53 दिव्यांगजनो का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाया गया एवं 02 दिव्यांगजनों का यूनिक आई.डी. कार्ड जारी किये जाने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर डी.पी. ठाकुर उप संचालक, समाज कल्याण गरियाबंद तथा जिला चिकित्सालय गरियाबंद से डॉ.टी.सी. पात्रे, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय गरियाबंद, डॉ. गजेन्द्र ध्रुव, डॉ. के.के. सहारे, डॉ. अंकुर वर्मा, डॉ विपिन बिहारी अग्रवाल, डॉ. हरीश चौहान, डॉ. लक्ष्मी जांगड़े एवं डोमर सिंह ठाकुर समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत-गरियाबंद तथा श्रीमति तुल्जा ध्रुव बी.आर.पी. विकासखंड-गरियाबंद मौजूद थे।