बुक स्कैनिंग कार्य में लापरवाही, संकुल समन्वयक निलंबित
महासमुंद, 27 जून 2025। संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग के निर्देश पर बुक स्कैनिंग कार्य की समीक्षा हेतु सहायक संचालक श्रीमती उषा किरण खलखो एवं श्रीमती सुरेखा थानथराट द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बसना एवं संकुल समन्वयक बसना के साथ संयुक्त रूप से संकुल केन्द्र भूकेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान संकुल समन्वयक मनबोध नंद मूल पद शिक्षक, शापू. मा. शाला पौसरा, विकासखंड बसना महासमुंद द्वारा पुस्तक वितरण में चार दिवस की देरी एवं 8 विद्यालयों में कार्य प्रारंभ न होने की स्थिति पर संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। साथ ही 25 तारीख को आयोजित गूगल मीट बैठक में भी वे अनुपस्थित रहे। पाठ्यपुस्तकों की डिलीवरी 21 तारीख को प्राप्त होने के बावजूद वितरण 25 को करने, स्कैनिंग कार्य में लापरवाही तथा विभागीय दिशा-निर्देशों की अवहेलना को गंभीर कदाचार एवं अनुशासनहीनता माना गया। संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभागराकेश कुमार पाण्डेय ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक के प्रतिवेदन के आधार पर सिविल सेवा नियम के तहत मनबोध नंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
