धरती आबा अभियान, 27 हजार लोगों ने शिविरों में दर्ज कराई उपस्थिति, हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ
कोरिया 27 जून 2025। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशन में जिले के 154 ग्रामों में 15 से 15 जुलाई तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष जनभागीदारी सह लाभ सतृति अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन चयनित ग्रामों में जिले के 89 हजार 767 जनजाति समुदायों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप शिविर का आयोजन जिले में किया जा रहा है ताकि जनजातीय समुदाय के लोगों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल सके। ग्राम चयन का आधार आदिवासी समुदाय की बाहुल्यता और जिन ग्रामों की जनसंख्या 500 से या उससे अधिक है या कम से कम जिस ग्राम की 50 प्रतिशत आबादी जनजातीय समुदाय की है वह अभियान के लिए लक्ष्य हैं। जनजातीय समुदाय के लोगों से विभिन्न शासकीय योजनाओं की कमी ज्ञात की जा रही है ताकि उस दूरी या कमी को दूर की जा सके। इस कमी (गैप) को पूर्ण रूप से दूर करना ही अभियान का अंतिम उद्देश्य है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीमती उषा लकड़ा ने जानकारी दी है कि 15 जून से 26 जून के बीच 121 षिविरों में 27 हजार से अधिक आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे है। जहाँ शिविर स्थलों पर 220 लोगों का आधार कार्ड बनाया गया, इसी तरह 77 आदिवासीलोगों का आयुष्मान कार्ड, 134 लोगों पीएम किसान सम्मान निधि, 31 हितग्राहियों को पीएम उज्ज्वला गैस योजना, 51 लोगों का पीएम जन धन खाता, 207 लोगों का पीएम जीवन ज्योति बीमा, 83 हितग्राहियों का पीएम मातृ वंदन, 236 लोगों का जाति प्रमाण पत्र, 48 लोगों का निवास प्रमाण पत्र, 185 लोगों का राशन कार्ड, 75 किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड, 150 जरूरत मन्द तबको का मनरेगा जॉब कार्ड आदि योजनाओं का लाभ दिया गया इसके अलावा 288 लोगों का सिकलसेल स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
