कलेक्टर ने लाभ संतृप्ति शिविरों के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
धरती आबा जनभागीदारी अभियान
बालोद, 26 जून 2025। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने शासन के निर्देशानुसार धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविरों में जनजातीय परिवार के लोगों को शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके अंतर्गत उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिविरों में जनजातीय परिवार के लोगों शत प्रतिशत आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ-साथ पीएम किसान सम्मान निधि से शत प्रतिशत लाभान्वित करने तथा जनजातीय परिवार के सभी हितग्राहियों का जनधन खाता खुलने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने शिविरों में जनजातीय परिवार के लोगों का अनिवार्य रूप से सिलकसेल एवं एनीमिया की जाँच करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
