कलेक्टर व पीएससी सदस्य ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण

दुर्ग, 26 जून 2025। कलेक्टर अभिजीत सिंह और लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रवीण वर्मा ने शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्राध्यक्ष और जिले के परीक्षा प्रभारी से परीक्षा के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ज्ञात हो कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के अंतर्गत परीक्षा केन्द्र में 362 परीक्षार्थी उपस्थित थे, वहीं 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित होना बताया गया। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 26 से 29 तारीख तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर जिले के परीक्षा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।