माँ दंतेश्वरी के प्रांगण में 125 जोड़े बंधे दांपत्य जीवन में, सासंद-विधायक दी बधाई
दंतेवाड़ा, 26 जून 2025 । जिला मुख्यालय में स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर के मेंढका डोबरा मैदान में भावनात्मक अवसर का साक्षी बना, जहाँ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 125 नवविवाहित जोड़ों ने विधिवत रूप से विवाह बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांसद महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और सभी नवदंपत्तियों को अपने आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर श्री कश्यप ने कहा, “माँ दंतेश्वरी के पवित्र प्रांगण में आज इन नवदंपत्तियों ने अपने जीवन की एक नई यात्रा प्रारंभ की है। विवाह, मानव जीवन की तीन प्रमुख कडि़यों में से एक है और शासन इसकी गरिमा बनाए रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सशक्त बना रहा है।”उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन के हर चरण को ध्यान में रखकर योजनाएं चलाई जा रही हैं। ‘महतारी वंदन योजना’, ‘मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान’, और ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ जैसी योजनाएँ राज्य की सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही हैं। विधायक श्री अटामी ने यह भी कहा कि प्रेम, समर्पण और समझदारी से भरा वैवाहिक जीवन ही सच्चे सुख का आधार होता है। उन्होंने कामना की कि ईश्वर नवदम्पति को एक सुखी, समृद्ध और सम्मानित जीवन प्रदान करें।
