हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष ने किया कोण्डागांव का दौरा
कोण्डागांव, 26 जून 2025। हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत अपने एक दिवसीय दौरे पर कोण्डागांव पहुँचीं। इस दौरान उन्होंने जिले के बेलमेटल शिल्पकारों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुझाव लिए। श्रीमती शालिनी राजपूत सबसे पहले शबरी एम्पोरियम पहुंचीं, जहां उन्होंने शिल्पकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का निरीक्षण किया और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ बाजार की मांग के अनुरूप शिल्प में विविधता और नवाचार लाना आवश्यक है। शिल्पकारों को डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार बढ़ाने और उत्पादों की बिक्री के लिए प्रदर्शनी में भाग लेने की सलाह दी गई। इसके अलावा, उन्होंने कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यप्रणाली तथा सुधार की संभावनाओं पर भी चर्चा की। श्रीमती राजपूत ने शिल्पकारों की आय बढ़ाने और उनके बाजार पहुंच को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी मंच उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पी पंचुराम सागर, राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पी प्रदीप सागर, शब्बीर नाग, संतोष नाग के साथ ही बोर्ड मुख्यालय के मुख्य महाप्रबंधक शंकरलाल धुर्वे, कोण्डागांव प्रबंधक अनिरूध और अन्य कर्मचारी एवं शिल्पकार भी उपस्थित थे।
