खिलाड़ियों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ
गरियाबंद 17 जून 2025/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रतिभा खोज के तहत खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी। संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रायपुर के निर्देशानुसार यह योजना प्रत्येक वित्तीय वर्ष में लागू की जाएगी। जिसमें राष्ट्रीय खेल एवं राष्ट्रीय चौम्पियनशिप में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के अनुसार ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, नेशनल गेम्स तथा अन्य मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेलवृत्ति दी जाएगी। प्रथम स्थान सीनियर वर्ग 75 हजार रूपये, जूनियर वर्ग 60 हजार रूपये एवं सब जूनियर वर्ग 50 हजार रूपये प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पाने वाले सीनियर वर्ग 50 हजार रूपये, जूनियर वर्ग 40 हजार रूपये एवं सब जूनियर वर्ग 25 हजार रूपये तथा तृतीय स्थान पाने वाले सीनियर वर्ग 40 हजार रूपये, जूनियर वर्ग 30 हजार रूपये एवं सब जूनियर वर्ग 20 हजार रूपये आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं खिलाड़ियों को खेलवृत्ति मिलेगी, जिन्होंने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उक्त प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किए हों और जिनकी आयु 25 वर्ष से अधिक न हो। एक वित्तीय वर्ष में एक खिलाड़ी को एक ही बार खेलवृत्ति दी जाएगी। यदि कोई खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में पदक जीतता है, तो उसे उसकी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के आधार पर खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी। पात्रता की पुष्टि के लिए संबंधित खेल संघों से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। खिलाड़ियों के चयन में उनकी उपलब्धियों के साथ-साथ योजना की शर्तों का भी पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इससे प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों को न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि उनके मनोबल में भी वृद्धि होगी। इस योजना के लिए आवेदन संबंधित जिला खेल अधिकारी के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन की अधिक जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग गरियाबंद, मो. 6261590400 से सम्पर्क कर सकते है।