धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का जिला स्तरीय शिविर 20 को गरियाबंद में
गरियाबंद 17 जून 2025/ जिले में 16 जून से धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रारंभ हो गया है। इसके तहत जिले में 30 जून 2025 तक कुल 31 शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस अभियान का उद्देश्य आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के सर्वागीण विकास तथा अंतिम व्यक्ति को पात्रता अनुसार व्यक्तिगत लाभों से संतृप्त किया जाना है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का जिला स्तरीय शिविर 20 जून को गरियाबंद के गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार विभिन्न स्थलों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इनमें छुरा विकासखण्ड अंतर्गत 18 जून को कोरासी, 19 जून को दुल्ला, 20 जून को तौरेंगा में शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार देवभोग अंतर्गत 21 जून को ग्राम पंचायत माहूलकोट, 23 को गोहरापदर, 24 को सेंदमुड़ा, फिंगेश्वर ब्लॉक अंतर्गत 25 जून को खैरझीटी, 26 को फुलझर में शिविर लगेगी। गरियाबंद ब्लॉक अंतर्गत 18 को मदनपुर, 19 को मालगांव, 20 को डोंगरीगांव, 21 को बिन्द्रानवागढ़, 23 को धवलपुरडीह, 24 को ओढ़, 25 को हरदी, 26 को परसुली एवं 29 जून को ग्राम पंचायत दर्रीपारा में शिविर लगेगी। इसी प्रकार मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत 18 को गोना, 19 को शोभा, 20 को इंदागांव, 21 को बुरजाबहाल, 23 को गोहरापदर, 24 को अमलीपदर, 25 को कांडेकेला एवं 26 जून को ग्राम पंचायत भवन उरमाल में शिविर का आयोजन किया जायेगा।