वॉक-इन-इंटरव्यू 3 जुलाई को

बीजापुर 17 जून 2025- जेएनवी बीजापुर (सीजी) में सत्र 2025-26 के लिए अनुबंध के आधार पर मैट्रन के 02 रिक्त पदों के लिए 03 जुलाई 2025 (गुरुवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वॉक इन इंटरव्यू आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/nvs&school/Bijapur B/en/home/indeÛ.html का अवलोकन किया जा सकता है।