धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, विभिन्न योजनाओं से हितग्राही हुए लाभान्वित

महासमुन्द, 17 जून 2025। आदिवासी समुदायों के समग्र विकास और सरकारी योजनाओं के लाभों की शत-प्रतिशत पहुँच सुनिश्चित करने हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 17 से 30 तारीख तक ग्राम स्तर पर जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार इन शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के चिन्हांकित गांवों में विभिन्न विभागीय सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में विकासखंड अंतर्गत ग्राम रुमेकेल, बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम टेढ़ीनारा, पिथौरा विकासखंड अंतर्गत गोपालपुर एवं सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डूडूमचुंवा में शिविर का आयोजन हुआ।
डूडूमचुंवा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया शामिल हुई। श्रीमती सरला कोसरिया ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान हमारे जनजातीय भाई-बहनों के समग्र विकास, सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सार्थक पहल है। धरती आबा, यानी धरती के पिता, हमारे महान जननायक बिरसा मुंडा जी की स्मृति और उनके आदर्शों से प्रेरित यह अभियान हमें हमारे मूलभूत कर्तव्यों की याद दिलाता है। यह अभियान शासन की नहीं, बल्कि जन-जन की सहभागिता से चलने वाली जन अभियान है। धरती आबा अभियान केवल शासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सबका सामूहिक दायित्व है। सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ग्रामीणजनों और युवाओं से आह्वान करती हूं कि इस अभियान को जन-जन का अभियान बनाएं।
डूडूमचुंवा शिविर में 7 हितग्राहियों के आधार कार्ड, 15 हितग्राहियों का राशन कार्ड, 05 हितग्राहियों का वय वंदन कार्ड, 02 हितग्राहियों का श्रम कार्ड के लिए एवं 01 हितग्राही का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किया गया। वृद्धावस्था पेंशन के लिए 04 पात्र हितग्राहियो का चयन कर पेंशन स्वीकृत किया गया। इसी तरह टेढ़ीनारा शिविर में 02 हितग्राहियों का आधार कार्ड एवं 20 हितग्राहियों का मोबाईल लिंक किया गया। 04 हितग्राहियों का राशन कार्ड के लिए पंजीयन, 23-23 हितग्राहियों का जाति प्रमाण एवं निवास पत्र के लिए पंजीयन किया गया। साथ ही एक कृषक का पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन किया गया। ग्राम पंचातय रूमेकेल शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड एवं 17 लोगों का सिकलिंग जांच किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों का पेशन स्वीकृति, श्रम विभाग द्वारा 05 लोगों का श्रम कार्ड, पंचायत विभाग द्वारा 08 लोगों का जॉब कार्ड, खाद्य विभाग द्वारा 31 लोगों का राशन कार्ड संबंधित कार्य तथा राजस्व विभाग द्वारा 44 लोगों का जाति प्रमाण पत्र एवं 45 लोगों का निवास प्रमाण पत्र के लिए पंजीयन किया गया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व संबंधित विकासखण्ड के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन, पटवारी, मनरेगा अधिकारी, कृषि विभाग के कर्मचारी, छात्रावास अधीक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, पेंशन विभाग प्रतिनिधि, ग्राम सचिव, आधार ऑपरेटर आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जिले के 306 ग्रामों के जनजातीय समुदायों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने जागरूकता व लाभ शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविर पिथौरा विकासखंड अंतर्गत 18 जून को पेंड्रावन में, 19 जून को पिरदा में, 20 जून को गोड़बहाल में, बसना विकासखंड अंतर्गत 18 जून को ग्राम पंचायत जमदरहा में, 20 जून को बुंदेलभाठा, महासमुंद विकासखंड अंतर्गत 19 जून को तेलीबांधा, 20 जून को पथर्री में, बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत 19 जून को कर्मापटपर, 20 जून को पतेरापाली स में तथा इसी तरह सरायपाली विकासखंड अंतर्गत 19 जून को सेमलिया में शिविर का आयोजन होगा।