कलेक्टर ने जनदर्शन में पहुँचे लोगों से समस्याओं की ली जानकारी, नन्हे दिव्यांग को मिली व्हीलचेयर
बालोद, 17 जून 2025। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों से अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहुँचे आम नागरिकों एवं दिव्यांग जनों के लिए राहत भरा साबित हुआ। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मधुर एवं आत्मीय बातचीत कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आवेदकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जनदर्शन में पहुँचे सभी लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। एक सच्चे अभिभावक की भाँति जिला प्रशासन के मुखिया की स्नेहिल एवं आत्मीय व्यवहार से जनदर्शन में पहुँचे आम नागरिक बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने बालोद विकासखण्ड के ग्राम चिल्हाटीकला के दिव्यांग बालक ओजेश साहू के पिता से बातचीत कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उनके पिता ने बताया कि उनका 10 वर्षीय पुत्र ओजेश दोनों पैर से दिव्यांग है, उसे चलने फिरने में समस्या होती है अतः उसे व्हीलचेयर प्रदान किया जाए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने तत्काल समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को तलब कर ओजेश साहू को व्हीलचेयर प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जनदर्शन के दौरान नन्हे दिव्यांग ओजेश को व्हीचेयर प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
जनदर्शन में ग्राम खैरा की डोमिन निषाद ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिलाने, ग्राम मटिया की टेमिन बाई ने आबादी भूमि दिलाने, ग्राम नर्राटोला के तुलसीराम ने बिजली बिल में सुधार कराने, ग्राम झलमला के ग्रामीणों ने हाईस्कुल भवन मरम्मत कराने, ग्राम पिपरछेड़ी के शाला प्रबंधन समिति ने स्कूल में रिक्त पदों की पूर्ति कराने, ग्राम जाटादाह के टिकेश कुमार ने जाति प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम पैरी की पार्वती बाई ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम भूसरेंगा के सरपंच ने हाईमास्क लाईट लगाने, पाररास के कुलदीप साहू ने गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने, ग्राम किसना के ग्रामीणों ने विद्युत पोल विस्तार कराने की मांग की।