नशा मुक्ति अभियान, निकाली गई जन जागरूकता रैली

दंतेवाड़ा, 17 जून 2025।नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता को लेकर विभिन्न ग्राम पंचायतों में रैली का आयोजन किया गया। इस क्रम में ग्राम पंचायत घोटपाल-01 एवं ग्राम पंचायत नागुल में भी नशा मुक्ति को लेकर रैली निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों की उत्साहजनक भागीदारी रही। रैली में उपस्थित ग्रामीणों ने नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लेते हुए जनमानस को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इन रैलियों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकना और जनसामान्य को स्वच्छ, स्वस्थ और नशा-मुक्त जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है। ग्राम वासियों द्वारा रैली में दी गई सहभागिता इस बात का प्रतीक है कि ग्रामीण क्षेत्र भी नशा उन्मूलन की दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रहे हैं।