अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
दंतेवाड़ा, 17 जून 2025। जिला कार्यालय सभाकक्ष में 21 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में किया गया था। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मानव जीवन में योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 21 को मेंढका डोबरा मैदान में प्रातः 7 से 8 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के आयोजित किया जाएगा। योग कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन के लिए विभिन्न संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यों के निर्वहन का दायित्व सौंपा गया। इसके अनुसार आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने हेतु पुलिस विभाग, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पीने के पानी एवं टैंकर की व्यवस्था नगरीय प्रशासन, मंच निर्माण, ग्रीन मेट, कारपेट, योगा मेट,गद्दे आदि की व्यवस्था, साऊड सिस्टम, लोक निर्माण विभाग, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, काढ़ा औषधि का वितरण स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग, मंच संचालन, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति आश्रम-छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिविर में उपस्थित करना, जिला शिक्षा अधिकारी एवं आदिम जाति विभाग, कार्यक्रम का प्रचार प्रसार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था जनसंपर्क विभाग तथा योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था समाज कल्याण विभाग फुलमाला व्यवस्था के लिए उद्यानिकी विभाग, स्वल्पाहार की व्यवस्था हेतु खाद्य विभाग को दायित्व सौंपे गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेष पात्रे उपस्थित रहे।